भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सच से मुलाकात / अनुपमा तिवाड़ी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:16, 11 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुपमा तिवाड़ी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साफ़-सुथरे सच,
मुझे याद है
जब तुम घनी भीड़ से निकलकर
आ खड़े होते थे
मेरे दरवाज़े पर
और बुलाते थे मुझे
बार-बार
मैं तो बस तुम्हें देख ही पाती थी
टुकुर-टुकुर!
सच, तुम जिन पंजों से घिरे थे
वे कालिख पुते को सच कहते थे
पर सच, मैं तुम्हें पहचान पा रही थी न!
भीड़ में भी, अकेले में भी
याद है हम कितना बतियाए थे
मन ही मन!
सच, तुम्हारे पास आने का मतलब था
हौंसले से लबालब होना
जो मुझमें किसी राख के ढेर के नीचे दबे
अंगारे की तरह था
और ये सब तुम जानते थे न, सच!
तभी तो तुमने मेरे लिए बाहें फैला दीं
मैं तो चाहती ही थी कि तुमसे मिलूँ
देखो न,
तुमसे मिलकर मैं कितनी सुन्दर हो गई हूँ
अब शायद तुमसे अलग हो कर जी नहीं पाऊँगी
सच, पर तुम्हारा रास्ता बड़ा कठिन है यार!
मेरे तो कभी-कभी काँटे चुभ जाते हैं
और सुनो कभी-कभी तो आँसू भी आ जाते हैं