भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सीपियों को नहीं चाहिए शंख / कर्मानंद आर्य

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 30 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदी को चाहिए समुद्र
हवा को चाहिए बागान
खुशबुओं को चाहिए स्वस्थ्य नाक
आकाश चाहिए पक्षियों को
पर सीपियों को नहीं चाहिए शंख
शंख चाहिए पण्डितों को
युद्ध कामियों को चाहिए शंख
दलालों, मठाधीशों को पड़ती है उसकी जरुरत
एक ही परिवेश में
जन्मते हैं सांप भी नेवले भी
एक ही परिवेश में जन्मते हैं कायर और क्रोधी
ठग-ठगहार
दुनिया में जातियों का संजाल बिछा है
एक परिवेश में एक दूसरे से अनभिज्ञ
किसी को छोटा नहीं चाहिए
छोटा होने पर जात छोटी हो जाया करती है