भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गाँधी के इस देश में / ज्योति खरे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गाँधी के
इस देश में
सुबह-सुबह पढ़ते ही समाचार
शर्म से झुक जाते हैं सिर

अन्धे, गूँगे, बहरे
चौराहों पर
भीड़
दहशत में मौन है

गाँधी के
इस देश में
कब, किसका, कौन है ?