भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
निभाने प्यार का बन्धन चले आओ चले आओ / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
निभाने प्यार का बन्धन चले आओ चले आओ
महक जाये मेरा आँगन चले आओ चले आओ
भटक कर दूर देशों में जहाँ की धूल है फाँकी
कमाया है बहुत सा धन चले आओ चले आओ
तुम्हारे हर जनमदिन पर लगाया प्यार का पौधा
उसे देने नया जीवन चले आओ आओ
तुम्हारे बिन हुई सूनी मेरी ममता भरी झोली
मिटा कर मेरी हर उलझन चले आओ चले आओ
तुम्हारे लड़खड़ाते पांव को मैंने संभाला था
सँभालो अब मेरा जीवन चले आओ चले आओ
तुम्ही ने तो जमाने मे किया है सुर्खरू मुझ को
तुम्ही में जी लिया बचपन चले आओ चले आओ
बहारें जिन्दगानी की तुम्हारे साथ चलती थीं
बरसता रोज़ अब सावन चले आओ चले आओ