भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार एक स्मृति है : एक / इंदुशेखर तत्पुरुष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

तुम जब नहीं होते करीब
तब तुम होते हो सबसे ज्यादा करीब
क्या फर्क पड़ता है ?
तुम हो, न हो मेरे पास
दुनिया की सारी रंगीनियों में
खुशबुओं और ऊंचाइयों में
तुम्हें शामिल करके देखने की
आदत सी हो गई है
तुम्हारी अनुपस्थिति में
महसूस करते हुए तुमको।