भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बहुत भरमे इस सफ़र में / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
बहुत भरमे इस सफ़र में
पूछ लो तुम शहर भर में
शोर था बेगानगी थी
गली कूचे में, डगर में
ख़ौफ़-सा कुछ काँपता था
हर कंगूरे की नज़र में
आइए तस्लीम कर लें
यह उदासी ही मेहर में
ग़ज़ल कहना बहुत मुश्किल
है सलिल छोटी बहर में
(रचनाकाल : 2001)