भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मयस्सर हमें कोई ऐसा जहाँ हो / अज़ीज़ आज़ाद
Kavita Kosh से
मयस्सर हमें कोई ऐसा जहाँ हो
जहाँ दाना-पानी हो इक आशियाँ हो
तरसते हुए हम कहीं मर न जाएँ
कभी ज़िन्दगी का हमें भी गुमाँ हो
गिरे आशियाने शजर कट रहे हैं
हमारे भी सर पर कोई सायबाँ हो
जहाँ पास रह कर हैं सब अजनबी-से
मिले कोई अपना कोई हमज़बाँ हो
फ़सादों से सारा चमन जल न जाए
यहाँ प्यार का कोई दरिया रवाँ हो
परिन्दे तो उड़ते हैं ‘आज़ाद’ हर सू
हमारी ही ख़ातिर हदें क्यूँ यहाँ हो