भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रहे सजा भारत का भाल / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
रहे सजा भारत का भाल
चले न दुश्मन टेढ़ी चाल
रात दिवस के पहरेदार
सीमा पर भारत के लाल
पड़ जाये यदि करना युद्ध
सैनिक अपने करें कमाल
उत्तर दिशि दे हिमगिरि ओट
दक्षिण सिन्धु-लहर उत्ताल
चीन चले ख़ंजर ले हाथ
उधर पाक नित करे बवाल
काश्मीर में छिप गद्दार
फैलाते आतंकी जाल
दुश्मन रहे अकारण छेड़
करें खून से धरती लाल
बचें न कोई धोखेबाज
हाल करो उनका बेहाल
जो सैनिक देते बलिदान
उन से उन्नत माँ का भाल