भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|भाषा=बुन्देली
}}
<poem>
गोरी के जोबना हुमकन लगे,
जैसे हिरनियों के सींग ।
मूरख जाने खता फुनगुनू,
वे तो बाँट लगावे नीम ।
'''भावार्थ'''
--'गोरी के उरोज उभरने लगे,
हिरनी के सींगों समान
मूर्ख उन्हें फोड़े-फुन्सी समझ रहा है
और वह उन पर नीम के पत्ते रगड़ कर लगा रहा है'
</poem>