भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|संग्रह=बिसात-ए-रक़्स / मख़दूम मोहिउद्दीन
}}
{{KKCatNazmKKCatGhazal}}
<poem>
साज़ आहिस्ता ज़रा गरदिशे जाम आहिस्ता
जाने क्या आये निगाहों का पयाम आहिस्ता ।
चाँद उतरा के उतर आए सितारे दिल में
ख़्वाब में होठों पे आया तेरा नाम आहिस्ता ।
कू-ए जानाँ <ref>प्रेमिका की गली</ref> में क़दम पड़ते हैं हल्के-हल्केआशियाने की तरफ़ तायर-ए बाम <ref>मुंडेर का पक्षी</ref> आहिस्ता ।उनके पहलू के महकते हुए शादाँ झोंके<ref>सुख पहुँचाने वाले हवा के झोंके</ref> यूँ चले जैसे शराबी का ख़राम <ref>चाल</ref> आहिस्ता ।
और भी बैठे हैं ऐ दिल ज़रा आहिस्ता धड़क
बज़्म है पहलू-ब-पहलू है कलाम <ref>छंद, काव्य</ref> आहिस्ता । ये तमन्ना है के उड़ती हुई मंज़िल का ग़ुबार
सुबह के पर्दे में या आ अई शाम आहिस्ता ।
</poem>
{{KKMeaning}}