भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे आई ना जग से लाज / क़तील

100 bytes added, 14:23, 31 मार्च 2011
<poem>
मुझे आई ना जग से लाज
मैं इतना ज़ोर से नाची आज, की के घुंघरू टूट गए
कुछ मुझ पे नया जोबन भी था
कुछ प्यार का पागलपन भी था
एक कभी पलक पलक मेरी तीर बनी
एक जुल्फ मेरी ज़ंजीर बनी
लिया दिल साजन का जीत
लिया दिल साजन का जीतवो छेड़े पायलिया ने गीत,के घुंघरू टूट गए
मैं बसी थी जिसके सपनों में
वो गिनेगा अब मुझे अपनों में
कहती है मेरी हर अंगडाईअंगड़ाई
मैं पिया की नींद चुरा लायी
मैं बन के गई थी चोर
की मगर मेरी पायल थी कमज़ोर,के घुंघरू टूट गए
धरती पे ना मेरे पैर लगे
जब मिला पिया का गाँव
तो ऐसा लचका मेरा पांव
के घुंघरू टूट गए
</poem>