भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
<poem>
'''लेखन वर्ष: 2004२००४/२०११'''
भीगी हुई आँखों में तस्वीर तुम्हारी है
ख़ुदा! रूठी हुई हमसे तक़दीर हमारी है
मैं तेरा दिवाना राहे-इश्क़ का मुसाफ़िर हूँमेरे देख तो पाँव में पड़ी ज़ंजीर तुम्हारी है
मैं तेरे तुम्हारे लिए अपनी जान तलक तक दे दूँगा
मैं तेरा राँझणा और तू हीर हमारी है
मुहब्बत एक दिन तुमको मुझसे प्यार करना हैमेरे हाथों में प्यार की लक़ीर तुम्हारी है
</poem>