भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मयंक अवस्थी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> च...' के साथ नया पन्ना बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मयंक अवस्थी
|संग्रह=
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>


चार –सू जो खामुशी का साज़ है
वो कयामत की कोई आवाज़ है

तोड़ दे शायद अनासिर का क़फस
रूह में अब कुव्वते –परवाज़ है

ये धुँधलका खुल के बतलाता नहीं
शाम है या सुबह का आग़ाज़ है

किसलिये दिल में शरर हैं बेशुमार
क्यों ज़मीं से आसमाँ नाराज़ है

इंतेहा- ए ज़ब्र करता है वो अब
देख कर करता नज़र अन्दाज़ है

मिल गया शायद मुझे कोई अज़ीज़
यूँ निगह मेरी निगाहे नाज़ है

</poem>