भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
किसी अतुकान्त कविता-सी
हमारी ज़िन्दगी प्यासी
कि तुम भी हो ।
सिमटता धूप का आँगन
अन्धेरा झर रहा छन-छन
अनमने जी को ।
खड़ी हूँ मूर्त्ति-सी प्रियवर
इसी झीने भरोसे पर
मोमबत्ती को ।
</poem>