भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तपस्या / निदा नवाज़

575 bytes removed, 07:07, 12 फ़रवरी 2016
उस दिन मुक्ति।
भीतर की टूट-फूट
 
मैं जीवन पथ पर
चल रहा था अकेले
हर तरफ़ वीराना था
हर दिशा ख़ामोशी थी
एक शांति सी थी
और
अचानक सुनाइ दीं
कहीं से आवाज़ें
टूट-फूट की
मारा-मरी की
देखा चारों ओर मैंने
कहीं कोई न था
मेरे सिवा
कि वे आवाज़ें आरहीं थीं
मेरे ही भीतर से।
</poem>