भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
समझ नहीं पाये हो अब तक क्या वाणी का आशय
लोभ-लाभ के, अहंकार के तुम तो पुतला दिखते
तुमसे कविता क्या संभव है, ऋषि जो हैं, वह लिखते ।लिखते।
कविता तो है कठिन साधना, शब्दों की और रस की
अमरेन्दर यह बात कभी भी नहीं तुम्हारे वश की
कवि का धर्म नहीं कुछ भी है पहले उससे बढ़ कर
इसी यान पर ठीक-ठाक से भाव सुरक्षित चलते
शोक, ओज, उत्साह, जुगुप्सा, रति को देखा मिलते ।मिलते।
</poem>