भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
1,221 bytes removed,
07:57, 17 फ़रवरी 2017
नहीं....नहीं....नहीं
यह नहीं।
क्षण की अर्थवत्ता
मेघ घिरा
आकाश
अचानक तनिक खुला
पश्चिम में,
डूबते सूर्य की नर्म धूप
जा बैठी
पूरब के वृत्ताकार
सधन कजराये वृक्षों के शिखाग्र पर
स्वर्ण पीताभ आम के
अनगिन बौर लग गये,
दक्षिणाकाश के
टूटे हुए सप्तरंगी ने
हँसकर कहा-क्षण के भाग
जग गये।
वस्त्रों में-
सिमटी
ठिठुक
चलती सासुरे के तौर,
आगे
लाला बाँकुरे धरे सिर-
पगड़ी मौर;
गति से गली को झुमाते
गीत गाते,
ग्राम बधुओं को मंडप सिराते
देखा किये
अपनापन दिये...
देखा किये;
अचानक लोर टूटी
चिकोटी काटकर भागी-
अयानी व्यथा
एक और।
</poem>