भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
'{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र |संग्रह=पूँजी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार='सज्जन' धर्मेन्द्र
|संग्रह=पूँजी और सत्ता के ख़िलाफ़ / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
हाँ मैं भी ग़लती करता हूँ मैंने कब इन्कार किया है।
मैं भी आदम का बच्चा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।

जब गुस्से में हूँ, तीख़ा हूँ, मैंने कब इन्कार किया है।
जब आँसू हूँ, तो खारा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।

अनुभव के आगे बच्चा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।
बचपन के आगे बूढ़ा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।

मज़्लूमों का ख़ून चलाता है जिन यंत्रों को उनका ही,
मैं भी छोटा सा पुर्ज़ा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।

दफ़्तर से घर, घर से दफ़्तर, ऐसे सभ्य हुआ हूँ मैं भी,
लेकिन मन का बंजारा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।

मज़्लूमों की ख़ातिर मन में दर्द बहुत है फिर भी ‘सज्जन’,
तन की सुविधा का चमचा हूँ मैंने कब इन्कार किया है।
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits