भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKCatNavgeet}}
<poem>
तुम नहीं आये
तरसता दिन
तड़पती रात
आख़िर बात क्या है
वक़्त के साँचे में भर बातें तुम्हारी
मन के ख़ालीपन में जाकर जम गई हैं
और भारी बीम सी तनहाइयाँ सब
याद के कुछ कालमों पर थम गई हैं
खंडहर ये
प्यार का है
या कि मेरा घर बना है
क्रेन सा होकर खड़ा ये तन हमारा
जिंदगी के बोझ से है चरमराता
कम्पकों से कँप रहे कंक्रीट सा ये
दिल की पागल धड़कनों से थरथराता
बन रहा
दिल का महल
या प्यार का ये मक़बरा है
गर न दोगे साथ तुम कंक्रीट बनकर
मैं अकेला लौह पिंजर क्या करूँगा
घातु हूँ पर टूट जाऊँगा लचककर
ज़िन्दगी का बोझ कैसे सह सकूँगा
बिन तुम्हारे
इस अकेले गात की
औक़ात क्या है
</poem>