भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

Changes

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बाहर की सारी मायूसी / माधव कौशिक

1,524 bytes added, 14:13, 16 सितम्बर 2009
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माधव कौशिक |संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव क...
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=माधव कौशिक
|संग्रह=अंगारों पर नंगे पाँव / माधव कौशिक
}}
<poem>बाहर की सारी मायूसी लेकर हम घर जाते हैं।
दरवाज़े तक आते-आते सपने भी मर जाते हैं॥

पहले तो आईना हम से मिलकर कितना हंसता था,
अब तो अपना अक्स देखकर हम खुद ही डर जाते हैं।

मामूली सा काम प्यार था,वो भी हमसे न हुआ,
करने वाले नामुमकिन कामों को भी कर जाते हैं।

फूलों की अंधी साज़िश का शायद यही नतीज़ा है,
कलियों के कत्ल अमूमन कांटों के सर जाते हैं।

मेरे अपने सीने के क्यों घाव अभी तक नहीं भरे,
इक न इक दिन सबके दिल के ज़ख़्म अगर भर जाते हैं।

उनके जीवन में जीने का मतलब है न मरने का,
वो गुंचे जो बिना खिले ही शाख़ों से झर जाते हैं।
</poem>
Mover, Uploader
2,672
edits