भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
|रचनाकार=अशोक चक्रधर
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
अँधेरे उस पेड़ के सहारे
मेरा हाथ
पेड़ की छाल के अन्दर
ऊपर की ओर
कोमल तव्चा पर
थरथराते हुए रेंगा
और जा पहुँचा वहाँ
जहाँ एक शाख निकली थी ।
काँप गई पत्तियाँ
काँप गई टहनी
काँप गया पूरा पेड़ ।
देह नृत्यशाला
आलाप-जोड़-झाला ।
</poem>