भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सृजन के बीज / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोड़ रे !
क़द छोड़, पीछे छो
पत्थरों की पसलियों को तोड़
ओ ! सृजन के बीज आँखें खोल
                   पतझर सिरचढ़ा है

उठ ! झटक दे
सूर्य का पारा
हवा का गुस्सा-गिला सारा
             मौसम चिड़चिड़ा है

उठ ! लहर !!
ढक कोढ़ धरती का
कर समय के भाल का टका
             कहाँ तल में पड़ा है

ओ ! सृजन के बीज
क़द को छोड़
पतझर सिरचढ़ा है