भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वीकार कर के देख / अश्वनी शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


स्वीकार कर के देख
कुछ खास कर के देख।

बेटी जवां हुई है
ना हार कर के देख।

तेरा गुरूर है ये
अहसास कर के देख।

तारीख़ को गढ़ेगी
विश्वास कर के देख।

लानत मलामतों को
इन्कार कर के देख।

मज़बूत है ये गुड़िया
व्यवहार कर के देख।

इस पर भी नेमतें कुछ
बलिहार कर के देख।

बेलौस तरबियत का
इज़हार कर के देख।