भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हे यम / देवेन्द्र आर्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिता के पहले लिखता ही हूँ
कहो तो माँ के पहले भी लिख दूँ

बहन के पहले लिखते
भाँजे का चेहरा काँप जाएगा आँखों में
फिर भी  !
ज़िन्दगी के लिए यदि ज़रूरी ही हुआ
तो भाई के पहले भी लिख दूँगा स्वर्गीय

और वह मेरा पड़ोसी  !
जब कोई नहीं था तब तो वो था
फिर भी
जान पर आन पड़ेगी तो मन मारकर

उसके पहले भी लिख दूँगा स्वर्गीय

गला दबाकर ही लिखवाना है
तो पत्नी के पहले भी लिखवा लो
पर माफ़ करना
जवान बेटे के पहले स्वर्गीय न लिख पाऊँगा

हे यम !
तुम भले चाहना तो पिता पुत्र दोनों के आगे
लिख लेना स्वर्गीय  !