चतुर्थ प्रश्न / भाग २ / प्रश्नोपनिषद / मृदुल कीर्ति
मन इन्द्रियां और प्राण बुद्धि किसके कत आसीन हैं,
प्रिय गार्ग्य ! जैसे वृक्षों पर खग विचर कर आसीन है।
त्यों भू से लेकर प्राण तक सब तत्व ब्रह्म आधीन हैं,
वे परम आश्रय परम कारण, आदि अंत विहीन हैं॥ [ ७ ]
भू, वायु, जल, नभ, अग्नि, चक्षु, श्रोत्र, मन, रसना, त्वचा,
वाक्, हस्त, कर्म,उपस्थ, मन, पग, चित्त, जीवन की ऋचा।
मन बुद्धि चित्त अहम् की वृतियां, विषय उनके विभव भी,
इन सबके मूल में ब्रह्म तत्व व् प्राण तत्व प्रभाव भी॥ [ ८ ]
स्पर्श, सुनने, सूंघने और देखने व् जानने,
सब स्वाद सात्विक मनन कर्ता और कर्म को मानने।
वाला जो है जीवात्मा, वह ब्रह्म में स्थित रहे,
भली भाँति स्थित ब्रह्म में, अथ तत्वगत गति में रहे॥ [ ९ ]
जो कोई भी छाया शरीर व् रंगहीन विशुद्ध को,
परब्रह्म अविनाशी व् अक्षर परम सिद्ध प्रबुद्ध को।
जाने वही सर्वग्य एवं सर्व रूप स्वरुप है,
हे सौम्य ! संशय न तनिक पर ब्रह्म रूप अनूप है॥ [ १० ]
सब प्राण पाँचों भूत अंतःकरण और ज्ञानेन्द्रियाँ,
विज्ञानं मय शुचि आत्मा और जिसकी सब कर्मेन्द्रियों।
लेती है आश्रय अक्षरम, अविनाशी ब्रह्म को जानते,
सर्वज्ञ मय होते स्वयं और सत्ता को पहचानते॥ [ ११ ]