द्वितीय प्रश्न / भाग १ / प्रश्नोपनिषद / मृदुल कीर्ति
विदर्भ देश के भार्गव ने पूछा ऋषि पिप्पलाद से,
कुल देवता कीने प्रजा को, धारें किसके प्रसाद से।
करते प्रकाशित कौन इसको, श्रेष्ठ कौन महिम महे?
है प्रश्न मेरा प्रथम यह, अति विनत हूँ कृपया कहें॥ [ १ ]
अति पूज्य ऋषि ने भार्गव से कहा, कि आकाश ही,
अति प्रमुख देव प्रसूत उससे , अग्नि जलवायु मही।
तब वाक् चक्षु, श्रोत्र, मन, स्व शक्ति के अभिमान से,
कहने लगे कि शरीर के , हैं हम ही धारक मान से॥ [ २ ]
उनसे कहा अति महिम प्राण ने, त्याग दो स्व अहम को,
मैं प्राण हूँ अति श्रेष्ठतम, क्यों भूलते मुझ प्रथम को।
मैनें स्वयं को ही विभाजित, पाँच भागों में किया,
तुमने तो बस धारक प्रकाशक, बन के प्राणों को जिया॥ [ ३ ]
तब प्राण गर्व से उर्ध्व को , गतिमान व् उन्मुख हुए,
अब अन्य देवों के गर्व भंग, व् सिद्ध प्राण प्रमुख हुए।
एव स्वत्व प्रभुता प्राण की, मधराज के सम सिद्ध है,
मन श्रोत्र वाणी , नेत्र प्राण के स्वत्व से आबद्ध है॥ [ ४ ]
यही तप्त होता अग्नि रूप में, प्राण ही दिनमान है,
यही मेघ वायु इन्द्र पृथ्वी, देव रयि भी प्राण है।
सत असत से भी श्रेष्ठ जो परमात्मा अमृतमयी,
वह भी यही यह प्राण है, जग प्राण मय स्वस्ति मयी॥ [ ५ ]
रथ चक्र नाभी के अरे, ज्यों नाभि के आधीन है,
त्यों जग की सात्विक शुची क्रियायें प्राण में ही विलीन हैं।
ऋग, साम यजुः की शुचि ऋचाएं , ब्रह्म क्षत्रिय की क्रिया,
का प्राण ही आधार जिसने जीव संचालन किया॥ [ ६ ]