भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|रचनाकार=गौतम राजरिशी
|संग्रह= पाल ले इक रोग नादाँ / गौतम राजरिशी
}}
{{KKCatGhazal}}
आज तिरा सिरमौर बना है
फिर से चांद चाँद को रोटी कहकरआंगन आँगन में दो कौर बना है
बंद न कर दिल के दरवाज़े
तेरी-मेरी बात छिड़ी तो
फिर किस्सा क़िस्सा कुछ और बना है
झगड़ा है कैसा आख़िर, जब
दिल्ली-सा लाहौर बना है