भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पिता के घर से पीहर की दिशा में / जहीर कुरैशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी }} [[Cate...)
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
|संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी
 
|संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुरैशी
 
}}
 
}}
 +
{{KKAnthologyPita}}
 
[[Category:ग़ज़ल]]
 
[[Category:ग़ज़ल]]
  

00:59, 19 अप्रैल 2011 का अवतरण

पिता के घर से पीहर की दिशा में

चली नदिया समंदर की दिशा में


पतंगे कट के गिरती हैं धरा पर

मगर, उड़ती हैं अंबर की दिशा में


अँधेरे खुद कभी आते नहीं हैं

हमारे रौशनी —घर की दिशा में


हुए वृक्षों के वे ही पात पीले

जो थे तैयार पतझर की दिशा में


तुम्हारे द्वंद्व बढ़ते जा रहे हैं

किसी पागल बवंडर की दिशा में


हुई बरसात तो झुग्गी ने सोचा

अचानक अपने छप्पर की दिशा में


जो ‘सत्यम’ है, ‘शिवम’ है जिन्दगी में

वो जाएगा ही सुंदर की दिशा में