भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेला / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:03, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

एक


कोई बच्चा नहीं भटका मेले में
कोई धूल में नहीं लिपटा
कोई नहीं भागा छुड़ाकर हाथ

सबके सब
लौट गए घर
रात से पहले
सो गए माँ की गोद में

प्यार भटकता रहा बस
दुनिया के मेले में।

दो

मेले की भीड़
सचमुच की भीड़ होती है
ढूँढ़ती है अपनी खुशियाँ
अपनी अपनी दुकानों में
अपनी उमंगे अपना उल्लास ढूँढ़ती है
मेले की भीड़
पूरी ताक़त के सथ सिद्ध करती है
दुनिया में खुशी की अहमियत।

तीन

मेले में
यार मिले रिश्तेदार मिले
समय खत्म होते ही
लौट गए

किसी ने नहीं टटोले तुम्हारे जख़्म
किसी ने याद नहीं किया

किसी ने नहीं देखा
वीरानी पर
किस तरह पसरती है ऊब।

चार

अकेलेपन पर
तरस खाकर
ज़िन्दगी ने सौंप दी है
उस पर ज़िम्मेदारी
मेला लगाने की।

-1995