भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरा नाम / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:08, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

उस नाम के पहले अक्षर से
शुरू होता है मेरा नाम
जिसके लिए फरहाद ने
नहर खोद डाली थी
जिसके जूठे बेरों का स्वाद
राम ने चखा था
जिसके माथे पर
अफ्रिका के बूढ़े बाबा ने
आशीष भरे होंठ रखे थे

उस नाम के पहले अक्षर से
शुरू होता है मेरा नाम
जिसकी लौ में जल जाते हैं परवाने
जिसे फूँकने पर
देवताओं के कान खड़े होते हैं

मेरा नाम इतना पुराना भी नहीं
कि नाम की वजह से ग्लानि हो
नया भी नहीं इतना कि सुनकर
अभिजात बू आती हो
मेरा मक़सद पहेलियाँ बुझाना नहीं
पहचान बनाना भी नहीं
मैं बचाना चाहता हूँ
उन अक्षरों को
जिनसे बने नाम
अपने अस्तित्व के लिये
लड़ रहे हैं

मैं बचाना चाहता हूँ
उन शब्दों को
जो अक्षरों के उलटफेर से बनते हैं
अफसोस उनका इस्तेमाल कर
लोग
हाथ जबान और सर क़लम कर देते हैं।

-1996