भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विज्ञापनों में बच्चे / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:23, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

एक बच्चा वह है
जो पिता से पूछता है
हम अपना स्कूटर कब लेंगे

एक बच्चा वह
जिसे उसकी माँ
सच्चाई के मायने साबुन बताती है
और शुभ का अर्थ नारियल तेल
वह बच्चा अपनी माँ से
अच्छी माँ होने का सबूत मांगता है

एक बच्चा डाँट खाकर
घर से भाग जाता है
खास तेल से बनी जलेबी के लालच में
घर लौट आता है

एक बच्चा टुथपेस्ट के भरोसे
मिठाईयां व कैंडी खाने के लिए
दूसरे बच्चे को ललचाता है

एक और बच्चा
ठंडे पेय की लालच में
बड़ों के साथ बद्तमीजी करता है
इन बच्चों के अलावा
कुछ बच्चे ऐसे भी हैं
जो बचपन से सहज खेलों की बजाय
फ्रिज से खेलते हैं
वाशिंग मशीन से गिनती सीखते हैं

यह वे तमाम बच्चे हैं
जिनके साथ खेलने के लिए
आप अपने बच्चों को मना करेंगे
कभी नहीं चाहेंगे आप
कि आप के बच्चे
इन बच्चों के साथ खेलें
और बिगड़ जाएँ।

जबरन भेज दिए गए हैं ये बच्चे
इन दिनों हमारे घरों में
चौबीसों घंटे मौजूद रहने के लिए।

-2002