भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जुहू बीच / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:33, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

एक

नंगे पाँव रेत पर चलने का सुख
सिर्फ़ उन्हें महसूस होता है
जो कभी नंगे पाँव नहीं चलते।

बाक़ी के लिये
सुख क्या और दुख क्या।

दो

मुट्ठी में रेत की तरह
वक़्त के फिसलने का बिम्ब
यूँ तो बहुत पुराना है
और उससे भी पुराना है
एक ज़िंदगी में
प्रेम के व्यक्त न हो पाने का बिम्ब
इसलिए इससे पहले कि यह जिं़दगी
दुख की किसी लहर के आने पर
पाँवों के नीचे की रेत की तरह फिसल जाए
कह दो जो कुछ कहना है
इसी एक पल में।

-2009