"लोकल ट्रेन / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:34, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण
वह गायों और मनुष्यों के घर लौटने का वक़्त था
बहुत ज़्यादा फ़र्क नहीं था
उस भीड़ और घर लौटते पशुओं के रेवड़ में
कामकाजी माँओं को चिंता थी बच्चों की
पिता एक दिन गुज़र जाने के सुख से लबालब थे
बच्चों के लौटने का वक़्त नहीं हुआ था अभी
फिर भी सब घर पहुँचकर सुरक्षित हो जाना चाहते थे
अपनी छोटी-छोटी दुनियाओं में
ऐसे में तुम सवार हुई लोकल ट्रेन में
एक हाथ में कॉफ़ी का मग
और दूसरे हाथ में सेंडविच लिए
अपनी पेंसिल हील सैंडिल की धुरी पर
घूमती हुई पृथ्वी सा संतुलन संभाले
अद्भुत हो सकता है यह दृश्य
मुम्बई से बाहर रहने वालों के लिए
वे और अचरज से भर जाएंगे
जब वे देखेंगे तुम्हें
अलग-अलग हाथों में
कलश, कमल, धन का पात्र लिए लक्ष्मी की तरह
छत्री, अखबार, पर्स, कैरीबैग और भाजी का झोला लिए।
-2009