भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चुप्पी / ब्रजेश कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:11, 17 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

पिता को जब आता था गुस्सा
तो वे चले जाते थे चुप्पी में चुपचाप
उनकी किसी भी दहाड़ से
अधिक बोती थी उनकी चुप्पी

वह उनके वक़्त का अपना तरीक़ा था
मैं खि़लाफ़ हूँ इसके
और तोड़ना चाहता हूँ अपने समय की चुप्पी

अभी-अभी मारे गये आदमी की चीख़
टँगी है हवा में
और चारों ओर छाई है चुप्पी
किसी के खि़लाफ़ नहीं आती
कहीं से कोई आवाज़
मैं इस बदहवास चुप्पी से परेशान हूँ

अक्सर लोग दिखाई देते हैं
बीच में बैठे हुए
अहम मुद्दे पर राय के वक़्त
सुनाई देती है सिर्फ एक चुप्पी
मैं इस चालाक चुप्पी से परेशान हूँ

हमारे समय की यह कैसी सच्चाई है
कि जलाई गई स्त्री
नहीं देना चाहती कोई बयान
मैं इस डरी और सहमी हुई
चुप्पी से परेशान हूँ

रहस्यों में सबसे बड़ा
रहस्य कहा गया है चुप्पी
मैं अपने समय के इस ख़तरनाक़
रहस्य से परेशान हूँ।