भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपनी बात / ज़िन्दगी को मैंने थामा बहुत / पद्मजा शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पद्मजा शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:17, 20 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

कविता विचार नहीं होती
पर बिना विचार होती है क्या कविता
कविता भाव नहीं होती
पर भावहीन होती है क्या कविता
बहुत कुछ होता है कविता में
जो नहीं होता
वह भी होने वाला होता है कविता में
जो है और जो नहीं है
के बीच की खदबद ही तो होती है कविता
कविता सिर्फ कविता नहीं होती
थोड़ी-सी कथा, संस्मरण
और अपने समय का इतिहास भी होती है कविता
कल भी और आज भी होती है कविता
कविता अगर कविता होती है
हार में भी बनकर जीत मेरे साथ होती है कविता
डूब रही होती हूँ और मेरे बचने की आस होती है कविता
जो चाहती हूँ कहना कह नहीं पाती
मेरे अंतर्मन की पुकार को
साफ-साफ कहती है कविता
मेरे लिए तब बड़ी खास होती है कविता
इसकी है उसकी है पर मुझसे भी
होकर जुदा कहाँ जुदा होती है कविता?
हाँ, कई बार ऐसा ज़रूर होता है
कि मैं रोती हूँ चुपचाप, ज़ोर से हँस देती है कविता...
००० ००० ००० ००० ०००
रचना में
लेखक समकाल रचता है
पर उसमें मिला होता है भूतकाल
समकाल व्यापक है इतना
कि उसमें कई सदियों की धड़कनें समाती हैं
कई कालखंडों की पदचाप
कई-कई सदियों के आँसू और हँसी सुनाई देती है

नाम, चेहरे और युग बदलने से ही
हालात नहीं बदल जाते
जिन आँखों में नमी आज है उनमें कल भी थी
जिन चेहरों पर हँसी कल न थी
आज भी कहॉं है?
जो कल हाशिये पर थे
आज भी हैं
कविता चाहती है उदास चेहरों पर हँसी
आज भी, कल भी।