भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"घूँट आँसू के सदा पीता रहा / मृदुला झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
 
(कोई अंतर नहीं)

21:30, 4 मई 2019 के समय का अवतरण

और उसी की याद में जीता रहा।

संगदिल की बात मुझसे पूछ मत,
प्राण का यह घट सदा रीता रहा।

जान की परवाह करना क्यों भला,
वक्ते-ग़म मेरा सदा मीता रहा।

बेरुखी सबकी मुझे मीठी लगी,
काम अपनों का सदा तीता रहा।

है निछावर प्राण तुमपे ऐ वतन,
हौसला मेरा सदा चीता रहा।