भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जॉन एलिया
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:01, 19 जुलाई 2010 का अवतरण
जॉन एलिया
जन्म | 14 दिसंबर 1931 |
---|---|
निधन | 8 नवंबर 2004 |
जन्म स्थान | अमरोहा, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
शायद(1990), यानी(2003), गुमान(2004) | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
जॉन एलिया / परिचय |
<sort order="asc" class="ul">
- अजब था उसकी दिलज़ारी का अन्दाज़ / जॉन एलिया
- जी ही जी में / जॉन एलिया
- हम के ए दिल सुखन सरापा थे / जॉन एलिया
- मेरी अक्ल-ओ-होश की / जॉन एलिया
- तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो / जॉन एलिया
- एक हुनर है जो कर गया हूँ मैं / जॉन एलिया
- तू भी चुप है मैं भी चुप हूँ यह कैसी तन्हाई है / जॉन एलिया
- अख़लाक़ न बरतेंगे मुदारा न करेंगे / जॉन एलिया
- दिल ने वफ़ा के नाम पर कार-ए-जफ़ा नहीं किया / जॉन एलिया
- ख़ामोशी कह रही है कान में क्या / जॉन एलिया
- चार सू मेहरबाँ है चौराहा / जॉन एलिया
- हालत-ए-हाल के सबब हालत-ए-हाल ही गई / जॉन एलिया
- कितने ऐश उड़ाते होंगे कितने इतराते होंगे / जॉन एलिया
- ख़ुद से हम इक नफ़स हिले भी कहाँ / जॉन एलिया
- हम तो जैसे यहाँ के थे ही नहीं / जॉन एलिया
- हर बार मेरे सामने आती रही हो तुम / जॉन एलिया
- तुम जिस ज़मीन पर हो मैं / जॉन एलिया
- जब मैं तुम्हें निशात-ए-मुहब्बत न दे सका / जॉन एलिया
- यह गम क्या दिल की आदत है? नहीं तो / जॉन एलिया
</sort>