भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इच्छाएँ / ब्रजेश कृष्ण
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वे रहती हैं सिर्फ़ हमारे भीतर
हमसे अलग उनका
न कोई रंग होता है न कोई आकार
कभी वे गुब्बारे की तरह
तनकर हमसे बड़ी हो जाती हैं
और हमें जीने नहीं देतीं
और कभी सोई रहती हैं
बहुत गहराई में इस तरह
जैसे बीज में सोता है जीवन
मैंने सदियों पहले देखे थे
फूलों की तरह नरम और सुन्दर जूते
और खु़द को पाया था
पहली बार इच्छा के बीच
इसके पहले कि मैं सींच सकता
इस इच्छा-बीज को
मैंने देखा कि मेरे पाँव
बड़े और खुरदरे हो चुके थे
अब जब कि मैं
गुनगुना सकता हूँ इच्छा को
किसी पुरानी और
अचानक याद आई
धुन की तरह
मैं जान गया हूँ
कि इच्छा के मरते ही
कितना कुछ मर जाता है
हमारे भीतर।