शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
जन्म | 07 अक्तूबर 1967 |
---|---|
जन्म स्थान | छपरौली, बागपत, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
शाहिद मिर्ज़ा शाहिद / परिचय |
गीत
क़ता'आ
ग़ज़लें
- तोहफ़ा है नायाब ख़ुदा का दुनिया जिसको कहती माँ / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- बदला है क्या, कुछ भी नहीं, तुम भी वही, हम भी वही / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- मुश्किल ये दौर काट ज़रा इत्मिनान में / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- बेग़रज़ बेलौस इक रिश्ता भी होना चाहिए / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- ये दर्स भी हुआ हमें हासिल कभी-कभी / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- मिटेंगे फ़ासले, शिकवे-गिले मिटाने पर / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- तुम तो करो ख़ता पे ख़ता, हो ख़ता मुआफ़ / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- देखते ही देखते बदलेगा मंज़र देखना / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- शामिल हैं कितने तंज़ के पत्थर मज़ाक़ में / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- सिलसिला टूटा तो बनकर दास्ताँ रह जाएगा / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- ज़ेहनों में भेदभाव की दीवार किसलिए ? / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- दिल में उल्फ़त नहीं है तो फिर दोस्ती की अदा छोड़ दे / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- ज़ुल्म की ज़माने में ज़िन्दगी है पल दो पल / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद
- भुलाना चाहता हूँ मैं मगर सब याद आता है / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद