भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साहिबे-बज़्म ने न पहचाना / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 6 जुलाई 2007 का अवतरण
साहिबे-बज़्म ने न पहचाना
कैसे मुमकिन हो यहाँ रह पाना
ज़िंदगानी मिरी रेहन रक्खी
और वो मांगते हैं नज़्राना
हुरुफ़-ए-इश्क़ तीन ही तो हैं
मुझपे भारी हैं मगर कह पाना
(रचनाकाल : 2003)