भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिधर हवाओं का शोर था / सविता सिंह

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:19, 6 नवम्बर 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उधर जिधर आसमान में घने बादल थे

और बिजली थी

जिधर हवाओं का शोर था

मैदान में पेड़ों की तरह उग आई लहलहाती घास थी

उधर ही मेरा मन था अबाध कब से कुछ सोचता हुआ


साथ में कुछ और न था

बस एक हल्की ख़ुशी थी चीज़ों के यूँ होने की

एक झुरझुरी बदन में जाने कैसी