भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रजातन्त्र की आंख से / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:41, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=अंध...' के साथ नया पन्ना बनाया)
तीन गधे
एक आदमी
बाकी तमाशबीन
कहीं भी
भारत का एक सीन।
आदमी गधों को
अनुशासन पर्व में ला रहा है
गधों को सिधाते-सिधाते
खुद भी गधा बना जा रहा है
बाकी तो तमाशबीन हैं
वे न गधों में
न आदमियों में
तमाशबीनों की जमात अलग है
अब इस सारे दृश्य को
प्रजातन्त्र की आंख से देखो।