भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हम जोहते रहते / लक्ष्मीकान्त मुकुल
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:00, 29 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)
खुरदरे दिन थे मेले में घूमने के
रात अपलक नींदे बुझा लेती अनमने
मेथी के भूंजे और सोंठ के स्वाद से
कट जाती थी दोपहरी बेरोक-टोक
पांव भर जाते अजवाईन के मेड़ों पर घूमते वक्त
रहट के पानी से चुल्लू भर बुझा आते
सदियों की तपती प्यासें
खा लेते प्याज, मिर्चा और दो टुकी रोटी
हंसते गाते बंध जाते बैलों की जोत में
मैना की नजरों-सा ताका करते
आकाशबत्ती से निकलती किरणें
सुना करते ग्वाला मां की कराहें
आटा पीसती औरतों के गीतों में डूबते रहते
हम जोहते रहते
सूखे कद्दू के टुकड़े पर दीया-बाती करती
बचपन की मां की सूजती आंखें
खोजते-खोजते थक जाया करते
गांव की पथरीली खोरियों में
धूलों में लोटती कोई पनखोजी चिरैया।