Last modified on 1 जुलाई 2016, at 00:14

ख़ुशी के बारे में / शरद कोकास

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:14, 1 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खुशी के बारे में सोचो
कि खुशी क्या है

सुख-सुविधाओं में जीना
ज़िम्मेदारियों से मुक्त होना
जीवन में दुख व संघर्ष का न होना
तालियाँ बजा-बजा कर भजन गाना
आँखें मून्दकर प्रसाद खाना
बच्चों से रटा हुआ पहाड़ सुनना
हर इतवार सिनेमा देखना
अपनी हैसियत पर इतराना

या फिर
खुशी केबारे में न सोचते हुए
किसी में जीने की ताक़त भर देना
किसी बुजुर्ग से दो बातें कर लेना
रोते हुए बच्चे को चुप कराना
बेसहारा का सहारा बन जाना
गोया कि इस तरह मिलीं खुशियाँ
दूसरों में बाँट देना

वह भी सोचो यह भी सोचो
खुशी के बारे में
एक बार फिर सोचो।

-1997