भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ग़र हो मेरी हयात में बस एक काम हो / सिया सचदेव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:29, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़र हो मेरी हयात में बस एक काम हो
मेरी जुबां से ज़िक्र तेरा सुब्ह ओ शाम हो

हर एक पल मैं तेरी इबादत में गुम रहूँ
सजदे में तेरे जिंदगी मेरी तमाम हो

खिलते रहे चमन में मोहब्बत के फूल ही
दुनिया में नफरतों का न कोई निजाम हो

रुसवा जो हो गए हैं बहुत कम नसीब हैं
ये कौन चाहता है जहाँ में न नाम हो

दिन रात कर रही है दुआ बस यही सिया
मैं जो भी लिखूँ कलम से वो उम्दा कलाम हो