भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मुझे जितना आज़माते हो / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:29, 5 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सिया सचदेव |अनुवादक= |संग्रह=फ़िक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
तुम मुझे जितना आज़माते हो
दिल से उतने ही दूर जाते हो
दुश्मनी की नज़र से मत देखो
शक में यूँ ख़ुद को क्यूँ जलाते हो
इम्तेहां मेरा ले रहे हो मगर
मुझमें आके ही डूब जाते हो
यूँ भी नाकाम से मरासिम हैं
क्यूँ तमाशा इन्हें बनाते हो
सांस दर सांस मौत का आलम
तुम तो बस यूँ ही मुस्कुराते हो
सब सिया जीत जाएँ नामुमकिन
क्यूँ शिकस्तों से खौफ़ खाते हो