भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हरियाएगा हर बूटा / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:22, 11 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अचरज हुआ
घने जंगल में पानी का सोता फूटा
 
हम हताश थे
खबर यही थी
धरती का जल है सूखा
था अगियावेताल पुराना
कई पीढ़ियों से भूखा
 
गड़ा हुआ था
धरती के सीने में जादू का खूँटा
 
आग लगी जंगल में जब
बरसों पहले
थी नदी यहीं
पहले बनती कई हिस्सों में
बिला गई फिर वही कहीं
 
बचा बूँद भर
पानी था जो- उसे सभी ने है लूटा
 
राख हुआ -
वन दहका बरसों
आसमान भी सूख गया
सोता छिपा रहा धरती में
यही अचंभा हुआ नया
 
निश्चित फिर से
हरियाएगा जंगल का अब हर बूटा