भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह अमावस पूजनीया / सुनो तथागत / कुमार रवींद्र
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:13, 15 जुलाई 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फिर अमावस के मिले हैं चिह्न हमको
इस गली में
हाँ, अमावस वही
जिसमें रात होती है समूची
चाँद दिखता नहीं फिरता
चाँदनी की लिये कूची
रात-भर अक्षत बिखरते इस गली की
अंजली में
यह अमावस पूजनीया
यह नहीं परछाईं रचती
रोशनी के छल-कपट से
गली सदियों रही बचती
खो गई थी - तभी से ये दिन कटे हैं
बेकली में
लौट आएगी अमावस
गली फिर सपने रचेगी
और अगली पीढ़ियों को
रजनिगंधा साँस देगी
अभी तो यह साँस खोई सूर्यकुल की
धाँधली में