भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कम पड़ रहीं बारूदें / योगेंद्र कृष्णा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:58, 10 मई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेंद्र कृष्णा |संग्रह=बीत चुके शहर में / योगेंद्र कृ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसान नहीं था

शवों को गिनना

मुकम्मल शवों को

ढोया जा रहा था

पर जिनके चिथड़े उड़ चुके थे

वे मरने के बाद भी

मृतकों में शुमार नहीं थे

किसी हवाई जहाज दुर्घटना

या महामारी ने

नहीं लीं उनकी जानें

नहीं मरे वे भूख से

मारे गए क्योंकि

सहमे डरे नहीं थे वे

वे नंगे पांव नंगे हाथ

लड़ रहे थे

अपने समय के

सबसे बड़ झूठ से

शवों की गिनती जरूरी थी

कि समय रहते

पता लगाया जा सके

कितने लोगों ने

झूठ के विरोध में

कितने सच बोये

कितने कंधों ने

कितने शव ढोये

ताकि वे जान सकें

कि कल और कितनी

बारूदों की जरूरत

उन्हें पड़ सकती है

वे माहिर थे

आंकड़ों के इस खेल में

बड़े हिसाब से लगाते थे

बारूदी सुरंग

इसलिए कि

पथरीले अनगढ़ सच की तुलना में

बहुत कम थीं

बारूदें इस प्रदेश में...