Last modified on 17 फ़रवरी 2017, at 11:06

जहाँपनाह और मैं / ब्रजेश कृष्ण

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:06, 17 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जहाँपनाह के दो पैर हैं
दो हाथ एक नाक और एक मुँह
ठीक मेरी तरह

जहाँपनाह सिंहासन पर बैठते हैं
तो शरीर को मोड़ते हैं ठीक वहीं से
जहाँ से मैं मोड़ता हूँ
अपनी कुर्सी पर बैठे हुए

जहाँपनाह को भूख लगती है
नींद आती है और लगता है डर
जहाँपनाह को गुस्सा भी बहुत आता है मेरी तरह

कृपया इसे बग़ावत न समझें
आपकी तरह इतना तो मैं भी जानता हूँ
कि कुछ भी हो
जहाँपनाह, जहाँपनाह हैं
और मैं, फ़क़त मैं

लेकिन बात यहाँ ख़त्म नहीं होती
मैं चाहता हूँ कि कम से कम
बात वहाँ तक तो हो जहाँ
जहाँपनाह की नज़र में
इसे समझा जाये बग़ावत की शुरुआत
ठीक मेरी तरह।